ICAR: कृष‍ि मंत्री Narendra Singh Tomar का ऐलान, 14 करोड़ क‍िसानों को म‍िलेगा फायदा | वनइंडिया हिंदी

2023-03-11 3

किसानों (Farmers) की बेहतरी के लिए सरकार (Government On Farmers) खूब कोशिश कर रही है। अब जिसका एलान सरकार की ओर से किया गया है उससे उससे किसानों की फसल को नुकसान होने से बचाया पर काम किया जा रहा है तो वहीं करोड़ों किसानों को इसका फायदा मिलेगा। केंद्रीय कृष‍ि मंत्री (Union Agriculture Minister) नरेंद्र स‍िंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की 94वीं सालाना आम बैठक में इस बार पर जोर द‍िया। उन्‍होंने कहा क‍ि कृषि इंडियन इकोनॉमी की रीढ़ है, इस क्षेत्र को अधिक विकसित किया जाना चाहिए।

Narendra Tomar, Narendra Singh Tomar, Agriculture Economy, Agriculture Ministry, ICAR, Modi Govt, agriculture Minister, Farmers Income, Krishi Vigyan Mela, नरेंद्र स‍िंह तोमर, पीएम क‍िसान, मोदी सरकार, कृष‍ि मंत्री, farmers protest, government on farmers, mosi sarkar onfarmers, modi government on farmer, benefits for farmers, farmers protest,

#NarendraSinghTomar #Minister #Farmers

Videos similaires